ग्रामीण किशोरों के दुश्चिंता पर सूर्य नमस्कार के प्रभाव का अध्ययन
Keywords:
ग्रामीण किशोर, ऋषिकेश, दुश्चिंता, सूर्य नमस्कारAbstract
किशोरावस्था में लड़के-लड़कियों के मन और शरीर में निरन्तर परिवर्तन होते हैं। चिन्तन एक मानसिक प्रक्रिया है। कुछ विद्वान चिन्तन को वातावरण से मिलने वाली सूचनाओं का मानसिक जोड़-तोड़ बताते है। चिन्तन एक अव्यक्त मानसिक प्रक्रिया है जिसमें चिन्तनषील व्यक्ति अपने से जुड़े हुए प्रतीकों, सम्प्रत्ययों, नियमों एवं अन्य मध्यस्थ इकाइयों के मानसिक जोड़-तोड़ में लगा रहता है। मनुष्य के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण अवस्था किशोरावस्था होती है। यह अवस्था लगभग 13 से 19 वर्ष तक होती है। एक बालक जो भी अनुभव इस आयु वर्ग में ग्रहण करता है, वे उसके भावी जीवन के निर्माण में सहायक हैं। यह अवस्था बाल्यकाल से परिपक्वता तक का अस्थिर व अद्भुत मार्ग है। यह अवस्था स्वप्न, आगाध प्रेम तथा दिलों को हिला देने वाली अवस्था है। इस आयु वर्ग को जीवन का बसन्त काल भी कहा जाता है।यह शोध ऋषिकेष नगर से लगे हुए ग्रामों के किषोरें पर किया गया है। इसमें 50 किषारियॉ एवं 50 किषारों को सम्मिलित किया गया है। यह शोध 40 दिनों का रहा है। शोध के परिणाम सकारात्मक है। सूर्य नमस्कार के अभ्यास से शरीर बलिष्ठ व ओजस्वी, चेतना प्रखर, नर्वस प्रणाली बेहतर, शरीर के जोड़ मजबूत, मांसपेषियॉ सुगठित, पाचन क्षमता दुरस्त, हार्मोंन संतुलित होने के साथ-साथ मानसिक सबलता, प्रफुल्लता, उत्साह व कुछ करने उमंग जाग्रत होती है।
References
https://www.livehealthily.com/hi-in/health-library/conditions/anxiety-children
https://hi.wikipedia.org/wiki/health/
https://www.weforum.org/agenda/2019/01/this-is-the-worlds-biggest-mental-health-problem/
https://talk2legends.com/mental-health/
माथुर, डॉ0 एस0एस0, षिक्षा मनोविज्ञान, 2012, श्री विनोद पुस्तक मंदिर, आगरा, पृ0सं0 233
सिंह, अरूण कुमार, सिंह आषीष कुमार, आधुनिक सामान्य मनोविज्ञान, 2018, मोतीलाल बनारसी दास, वाराणसी, पटना, पृ0सं0 453
Kagan & Haveman, 1976, Psychology : An Introduction, P. 138
Additional Files
Published
How to Cite
Issue
Section
License

This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License.