आधुनिक समय में जीवन शैली का यौगिक प्रबन्धन

Authors

  • Kamal Kishore सहायक प्राध्यापक, देव संस्कृति विष्वविद्यालय, हरिद्वार (उत्तराखण्ड)

Keywords:

जीवनशैली, योगाभ्यास

Abstract

आधुनिक समय मं े प्रत्यके मनुश्य किसी न किसी रूप से शारीरिक, मानसिक विकारां े से ग्रस्त है और इन समस्याआंे का
एक कारण अनियमित जीवनषैली है इससे जीवन मंे संघर्ष एव ं तनाव बढ़ गया है और मनुष्य का खान-पान एवं रहन
सहन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मषीनों का विकास होने के कारण मानव का शारीरिक श्रम कम हो गया है तथा मानसिक
श्रम बढ़ गया है एक के निष्क्रिय होन े तथा दूसरे के अधिक सक्रिय होने से मानव स्वास्थ्य का सन्तुलन बिगड़ जाना
स्वाभाविक है। अनियमित जीवन शैली का एक प्रमुख कारण तकनीकी का दुरूपयागे , भौतिकता की प्रधानता, प्रतिस्पर्धा,
अति महत्वाकाक्ष्ं ाा, आर्थिक तृष्णा नैतिक मूल्यांे के अवहेलना है। स्वस्थ शरीर के बिना हम जीवन मंे सुख, समृद्धि एवं
सफलता प्राप्त नही ं कर सकते हंै आधुनिक जीवन शैली के कारण जो शारीरिक, मानसिक विकार उत्पन्न हा े रहे हैं इन
सबका निवारण यौगिक जीवन शैली के द्वारा ही सम्भव है। प्राचीन काल से भारतीय परम्परा में संयमित आहार विहार से
युक्त नियम पूर्वक जीवन यापन ही स्वस्थ जीवन का सर्वाेत्तम उपाय माना जाता है। यम, नियम अभ्यास से हमारे आन्तरिक
व वाह्य व्यक्तित्व संवरने लगता है। अतः यौगिक जीवनषैली एवं यौगिक तकनीकां े को अपने जीवन मंे शामिल करने से
आज की विकृत जीवनषलै ी से उत्पन्न शारीरिक, मानसिक समस्याआं े एवं विकृतियों से समाधान पा सकते हं ै इस प्रकार
योग एक समग्र चिकित्सा पद्धति है।

DOI: 10.5281/zenodo.10371849

Author Biography

Kamal Kishore, सहायक प्राध्यापक, देव संस्कृति विष्वविद्यालय, हरिद्वार (उत्तराखण्ड)

सहायक प्राध्यापक, देव संस्कृति विष्वविद्यालय, हरिद्वार (उत्तराखण्ड)

References

आचार्य पं0 श्रीराम शर्मा, (2016), मार्च, अखण्ड ज्याेि त, मासिक पत्रिका, पृ0 27

आचार्य पं0 श्रीराम शर्मा, (2014), जून, अखण्ड ज्योति, मासिक पत्रिका, पृ0 35

परिषद प्रभाव मासिक प्रत्रिका, जुलाई 2014 वर्ष 29 अंक 7, पृ0 09

रावत, अनुजा, योग और यागे ी, पृ0 18

स्वामी सत्यानन्द, आसन प्राणायाम-मुद्रा, बन्ध, पृ0 1-2

स्वामी निरन्जनानन्द सरस्वती, योग दर्षन, पृ0 09

मिश्र, प्रयागदीन, प्राकृतिक चिकित्सा सिद्धान्त एवं व्यवहार, पृ0 378

श्रीमद्भवद्गीता, गीता प्रेस गोरखपुर, लोक सं0 2/49

आचार्य पं0 श्रीराम शर्मा, (1990), युग निर्माण योजना मासिक पत्रिका, पृ0 12

अनमोल सूक्तियां, पृ0 36

आचार्य पं0 श्रीराम शर्मा, (2008), सितम्बर, अखण्ड ज्याेि त, मासिक पत्रिका, पृ0 09

Downloads

Published

15-12-2023

How to Cite

Kamal Kishore. (2023). आधुनिक समय में जीवन शैली का यौगिक प्रबन्धन. RECENT RESEARCHES IN SOCIAL SCIENCES & HUMANITIES, 10(4), 15–19. Retrieved from https://ijorr.in/ojs/index.php/rrssh/article/view/105