सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस और योग चिकित्सा
Keywords:
सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटस, सर्वाइकल स्पाइन, गर्दन दर्द, योग चिकित्साAbstract
सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटस की समस्या स्पाइन के सबसे उपरी भाग सर्वाइकल स्पाइन में होती है। यह समस्या गर्दन के
आसपास के मेरुदंड की हड्डिडयों की असामान्य बढ़ोतरी और सर्वाइकल वेटेब्रा के बीच के कुशनों इंटरवटेबल डिस्क में
कैल्शियम का डी-जेनरेशन, बहिःक्षेपण तथा सर्वाइकल क्षेत्र में फुलाव अथवा सूजन और अपने स्थान से सरकने की वजह
से होता है। वेटेब्रा के बीच के कुशनों के डी-जेनरेशन से नसों पर दबाव पड़ता है और इससे सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटस
के लक्षण दिखते हैं। यह समस्या स्पाइन के सबसे उपरी भाग सर्वाइकल स्पाइन में होती है। सामान्यतः 4वीं, 5वीं, 5वीं-6टी,
6टी-7वीं के बीच डिस्क का सर्वाइकल वेटेब्रा अधिक प्रभावित होता है। आज योग चिकित्सा में अनेकानेक शोध किये जा
रहे है। जिस कारण आज योग चिकित्सा का महत्व बढ़ता ही जा रहा है। जितना योग का अध्यात्म में महत्व है उतना ही
योग शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी महत्वपूर्ण है।
DOI : 10.5281/zenodo.8151614,
Similarity / Plagiarism: 9%
References
रोग और योग- डॉक्टर स्वामी कर्मानंद सरस्वती, प्रत्यक्ष मार्गदर्शन स्वामी सत्यानंद सरस्वती, योग पब्लिकेशन ट्रस्ट,
मुंगेर बिहार।
योग एवं योग चिकित्सा, डॉक्टर राम हर्ष सिंह, चौखम्बा सुरभारती प्रकाशन।
आसन प्राणायाम मुद्रा बंध, स्वामी सत्यानंद सरस्वती, योग पब्लिकेशन ट्रस्ट, मुंगेर बिहार।
घेरण्ड संहिता महर्षि घेरण्ड की योग शिक्षा पर भाष्य, स्वामी निरंजनानंद सरस्वती, योग पब्लिकेशन ट्रस्ट, मुंगेर बिहार।
संपूर्ण योग विद्या- राजीव जैन त्रिलोक, मंजुल पब्लिशिंग हाउस, अंसारी रोड, दरियागंज, नई दिल्ली।
चरक संहिता सूत्र- 30/26
श्वेताष्वर उपनिषद श्लोक- 2/12
आसन प्राणायाम, डॉक्टर देवव्रत आचार्य, गुरुकुल झज्जर, रोहतक हरियाणा।
योग सिद्धांत संग्रह- डॉ हरीश कुमार, महर्षि कणाद एकेडमी।
Additional Files
Published
How to Cite
Issue
Section
License

This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License.