श्रीमद्भगवद्गीता में प्रबंधन का प्रमुख स्रोतः एक विवेचनात्मक अध्ययन
Keywords:
श्रीमद्भगवद्गीता, आत्म प्रबंधन, निष्काम कर्म, श्री कृष्ण, मनAbstract
श्रीमद्भगवद्गीता ’वेदों, पुराणों तथा उपनिषदों जैसे आवश्यक प्राचीन भारतीय ग्रंथों में से एक है, जिसे प्राथमिक दिव्य
रहस्योद्घाटनों में से एक माना जाता है। श्रीमद्भगवद्गीता विभिन्न आध्यात्मिक मार्ग दिखाकर हमारा मार्गदर्शन करती है,
जिसके माध्यम से हम आत्म-ज्ञान के साथ-साथ आंतरिक शांति भी प्राप्त कर सकते हैं। पवित्र शास्त्र के रूप में
श्रीमद्भगवद्गीता की शिक्षाएँ एक तरफ आज के प्रबंधकों को उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए तैयार करती हैं और
दूसरी ओर आज की कारोबारी दुनिया में मानवीय स्पर्श के महत्व पर बल देती है। भगवद्गीता में मन का प्रबंधन, कर्तव्य
का प्रबंधन तथा आत्म प्रबंधन इन तीनों सिद्धांतों पर बल दिया है। इसमें प्रतिपादित सिद्धांत, सार्वभौमिक अनुप्रयोग प्रतीत
होते हैं तथा प्रबंधकों के लिए अपने चरित्र को ढा़ लने और अपनी प्रबंधकीय प्रभावशीलता को विकसित करने के लिए खुद
को मजबूत करने के लिए उपयोगी हैं। अपने आसपास की दुनिया के बारे में मनुष्य की समझ स्वयं की समझ के समानुपाती
होती है। इस शोध पत्र का उद्देश्य श्रीमद्भगवद्गीता में दिव्य सिद्धांतों की खोज करना है ताकि मानव पूंजी के मस्तिष्कीय
प्रबंधन और विकास के लिए इसे लागू किया जा सके। यह शोध पत्र श्रीमद्भगवद्गीता के सिद्धांतों की बुनियादी समझ
और दैनिक जीवन में इसके अनुप्रयोग को प्रबंधन तथा तनाव से निपटने के लिए एक प्रभावी उपकरण के रूप में प्रस्तुत
करता है। यह अध्ययन दर्शाता है कि कैसे ’श्रीमद्भगवद्गीता’ आधुनिक मानव समाज के जीवन को प्रभावित करती है।
DOI : 10.5281/zenodo.8151596,
Similarity / Plagiarism: 4%
References
महाराज, श्री. (1997). श्रीमद्भागवतगीता. मथुराः नवीनकृष्ण ब्रह्मचारी ‘विद्यालंकार’ ।
रानी, म. (2023). लेसंस इन मनेजमेंट फ्रॉम भगवद्गीता. इंटरनेशनल जर्नल फॉर मल्टीडिसिप्लिनरी रिसर्च, 5(2) ।
भास्कर, पी. (2019). मेंटल हेल्थ एंड हैप्पीनेसः डिवाइन प्रिंसिपल्स इन भगवद्गीता. थिंक इंडिया जर्नल, 22(13), 1273-1280 ।
रा.स्, (2018). श्रीमद्भागवतगीता गीतामृत. हरिद्वारः दिव्य प्रकाशन. ।
भट्टाचार्यजी, गो. (2021). ए स्टडी ऑन कर्मयोग इन भगवद्गीता. इंटरनेशनल जर्नल ऑफ ऑल रिसर्च एजुकेशन एंड साइंटिफिक मेथडस, 9(2), 1773-83 ।
भट्टाथिरी, एम. पी. (2004). भगवद्गीता एंड मेनेजमेंट. यूबियोस जर्नल ऑफ एशिया एंड इंटरनेशनल बायोएथिक्स, 14, 138-42 ।
धमीजा, अ., धमीजा, सो., पंडोई, दी., एंड सिंह, कृ. (2023). द मैनेजमेंट ऑफ़ द भगवद्गीताः की टू ओर्गेनिज़ेशनल एक्सीलेंस. साइकोलोजिकल स्टडीज, 68(1), 1-12 ।
प्रभुपाद. ए. (2016). भगवद्-गीता एज़ इट इज़. मुंबईः द भक्तिवेदांत बुक ट्रस्ट ।
मुखर्जी, सु. (2017). भगवद्गीताः द की सोर्स ऑफ मॉडर्न मैनेजमेंट. एशियन ज. मैनेजमेंट, 8(1) ।
मुरलीकृष्ण, द. (2019). “भगवद्गीता” एंड “योगा”. इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ योगा एंड अलाइड साइंस, 8(2), 148-151।
मुनियापन, ब. (2015). द भगवद्गीता एंड बिज़नेस एथिक्सः ए लीडरशिप पर्सपेक्टिव. इन एशियन बिज़नेस एंड मैनेजमेंट प्रैक्टिसेजः ट्रेंड्स एंड ग्लोबल कंसिडरेशन्स (पृष्ठ. 232-253). मलेशिया : आई जी आई ग्लोबल ।
लिम्बासिया, एन. आर. (2018). मैनेजमेंट इन द भगवद्गीता. संकल्प, 8(1), 138-141 ।
भदेशीय, एच. बी., शुक्ला, पी., एंड मुनियापन, बी. (2023). द रेलेवेंस ऑफ सात्विक मैनेजमेंट मॉडल फ्रॉम द भगवद्गीता फॉर बिज़नेस सस्टेनेबिलिटी. इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ इंडियन कल्चर एंड बिज़नेस मैनेजमेंट, 28(2), 245-263 ।
चांडेकर, एस. बी. (2012). प्रिंसिपल्स ऑफ मैनेजमेंट एंड द भगवद्गीता. जर्नल ऑफ धर्मा, 37(1), 43-60 ।
स्, अ. (2018). यथार्थ गीता. मुंबईः श्री परमहंस स्वामी अड़गडानन्द जी आश्रम ट्रस्ट ।
धींगरा, जी., एंड जैन, एस. (2018). स्प्रिचुअलिटी इन मैनेजमेंटः लेसंस फ्रॉम द भगवद्गीता फॉर ग्लोबल मनाजेर्सइंटरनेशनल जर्नल ऑफ क्रिएटिव रिसर्च थॉट्स (आई जे सी आर टी), 6(1), 394-411 ।
Additional Files
Published
How to Cite
Issue
Section
License

This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License.